कुपवाड़ा में ग्रेनेड हमले में 5 लोग घायल - Zee News हिंदी

कुपवाड़ा में ग्रेनेड हमले में 5 लोग घायल



श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सैन्य चौकी पर मंगलवार को किए गए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम पांच नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने कुपवाड़ा शहर के मुख्य बस पड़ाव के पास स्थित राष्ट्रीय राइफल्स की एक चौकी पर दोपहर के करीब पौने दो बजे एक ग्रेनेड फेंका।

 

उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड निशाने से दूर जाकर गिरा और चौकी के बाहर इसमें विस्फोट हुआ, जिसमें पांच राहगीर घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के बाद भीड़भाड़ वाले बस पड़ाव पर दहशत फैल गई जिसका फायदा उठाते हुए आतंकवादी वहां से भाग निकले।

 
उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बहरहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।

 

वहीं कुपवाड़ा जिले में ही पुलिस ने एक हथगोले को निष्क्रिय कर दिया और अनंतनाग जिले में एक रहस्यमय धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 16:58

comments powered by Disqus