Last Updated: Friday, November 9, 2012, 21:33
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का एक प्रयास विफल कर दिया। इस कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये आतंकवादी सीमा पार से अल सुबह केरान सेक्टर से कश्मीर घाटी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई में ये आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों के दल को देखा और उन्हें चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इस दौरान चारों मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 21:33