कुमार को छुट्टी पर जाने का कोई आदेश नहीं मिला

कुमार को छुट्टी पर जाने का कोई आदेश नहीं मिला

कुमार को छुट्टी पर जाने का कोई आदेश नहीं मिला नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इन खबरों का खंडन किया कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को राजधानी में कानून-व्यवस्था से निपटने के ढंग को लेकर आलोचनाओं के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनसे अवकाश पर जाने को कहा है।

दिल्ली के पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं है, जिसमें आयुक्त से अवकाश पर जाने को कहा गया हो।

पूर्वी दिल्ली में पांच साल की बच्ची से बलात्कार की घटना से दिल्ली पुलिस के निपटने के ढंग को लेकर कुमार की जबर्दस्त आलोचना हुई और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें हटाये जाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 19:22

comments powered by Disqus