Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 18:15
गाजियाबाद : सीबीआई की एक अदालत ने आज करोड़ों रुपए के एनआरएचएम घोटाले में प्रमुख आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी।
सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एके सिंह ने सीबीआई द्वारा हिरासत अवधि बढ़ाए जाने के लिए याचिका दाखिल करने के बाद यह आदेश पारित किया। पूर्ववर्ती बसपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य और परिवार नियोजन मंत्री रहे कुशवाहा को 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जिले की डासना जेल में रखा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 23:45