Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 06:01
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: एनआरएचएम घोटाले के आरोपी और उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा, प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक (स्वास्थ्य) एसपी राम, जल निगम के महाप्रबंधक पीके जैन और पूर्व महानिदेशक (परिवार) कल्याण आरआर भारती से गुरुवार को सीबीआई पूछताछ कर सकती है। माना जा रहा है कि इन सभी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि बाबू सिंह कुशवाहा सोमवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ से ज़ी न्यूज संवाददाता के मुताबिक कुशवाहा सूबे की सरकार में परिवार कल्याण मंत्री थे और सोमवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। इस घोटाले में सीबीआई ने करीब 60 ठिकानों पर छापा मारा है। इनमें एनआरएचएम घोटाले में शामिल कुछ ठेकेदार, अधिकारी शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के कारण मायावती भाजपा को घेरने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
इससे पहले बुधवार को बाबू सिंह कुशवाहा के घर और ऑफिस समेत अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे। एजेंसी ने सोमवार को इस घोटाले के सिलसिले में पांच नए मामले दर्ज किए थे। सीबीआई ने उप्र, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कुल 60 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए कुशवाहा के खिलाफ आधिकारिक तौर पर केस दर्ज किया जा चुका है। कुशवाहा पर आपराधिक कदाचार और पद के दुरुपयोग के आरोप हैं।
एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के हाथ काफी अहम सबूत लगे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल 15 नवंबर को सीबीआई को इस सिलसिले में जांच करने का आदेश दिया था।
First Published: Thursday, January 5, 2012, 11:32