कृपाशंकर की सुरक्षा हटाई गयी: पुलिस - Zee News हिंदी

कृपाशंकर की सुरक्षा हटाई गयी: पुलिस

मुंबई : मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह और उनके परिवारवालों की 12 संपत्ति जब्त किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। जांच टीम ने कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए शनिवार को उनके आवास का दौरा भी किया।

 

जांच दल से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एक पुलिस टीम ने आज यहां कृपाशंकर सिंह के साई प्रसाद भवन फ्लैट का दौरा किया।’ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता की सुरक्षा हटा ली गयी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जल्द ही उत्तरप्रदेश में और रायगढ़ जिले के पनवेल और रत्नागिरी में कुछ और संपत्तियों को जब्त करेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 00:29

comments powered by Disqus