कृपाशंकर के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपी - Zee News हिंदी

कृपाशंकर के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपी

 

नई दिल्ली : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर जमा की गई आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में अपनी जांच रिपोर्ट आज उच्चतम न्यायालय को सौंप दी।

 

मुंबई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल ने सीलबंद कवर में रिपोर्ट दाखिल की। उसने सिंह और उसके परिवार के सदस्य की कथित बेनामी संपत्ति की जांच की। रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय के 13 मार्च के आदेश के अनुपालन में दाखिल की गई। शीर्ष अदालत ने पटनायक से कृपाशंकर और उनके परिवार की सभी चल और अचल संपत्तियों की स्वतंत्र जांच करने और दस्तावेजी सबूत इकट्ठा करने को कहा था।

 

न्यायमूर्ति एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति एआर दवे की पीठ ने इससे पहले सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था लेकिन उनकी संपत्ति को कुर्क करने और संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 19:42

comments powered by Disqus