Last Updated: Monday, March 18, 2013, 23:39

लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री एवं रायबरेली में संगठन की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए सोमवार को कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार- प्रसार करें।
रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित न्याय पंचायत व ब्लॉक अध्यक्षों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रियंका ने प्रशिक्षणार्थी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग जनता के बीच जाएं और कांग्रेस नीत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करें।
एक दिवसीय दौरे पर आईं प्रियंका ने कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं। योजनाएं तैयार करने से लेकर उन्हें पूरा करने तक की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होनी चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर आम जनता को उसके अधिकार दिलाने में भागीदार बनें।
इस दौरान प्रियंका के साथ आए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), इंदिरा आवास, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा बिल, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) व कैश सब्सिडी आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षक की भूमिका अदा करते हुए खुर्शीद ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर कार्यकर्ताओं के ध्यान दिए जाने पर बल दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 21:23