केंद्र के आदेश को किया दरकिनार - Zee News हिंदी

केंद्र के आदेश को किया दरकिनार

चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र के एक आदेश को दरकिनार करते हुए तमिलनाडु सिद्ध मेडिकल कॉलेज एवं गवर्मेंट आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को कक्षाएं आयोजित करने एवं परीक्षाएं लेना जारी रखने की इजाजत दी।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने गत 20 जनवरी को एक आदेश में दोनों संस्थानों के आग्रह को ठुकरा दिया था। इन दोनों संस्थानों ने 2011-12 सत्र के दौरान परीक्षाएं लेने और कक्षाएं आयोजित करने की इजाजत मांगी थी। शिक्षकों की कमी एवं सुविधाओं के अभाव का हवाला देते हुए केंद्र ने यह फैसला किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 09:05

comments powered by Disqus