Last Updated: Monday, July 29, 2013, 19:19

नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर किसी फैसले से उत्पन्न स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए केन्द्र ने अर्धसैनिक बलों के 1000 अतिरिक्त जवान आंध्र प्रदेश भेजे हैं।
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में अर्धसैनिक बलों के 1200 जवान पहले से तैनात हैं। प्रदेश पुलिस को कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद के लिए कर्नाटक सशस्त्र पुलिस के 200 जवान और तमिलनाडु सशस्त्र पुलिस के 100 जवान हैदराबाद और आसपास के इलाकों में तैनात हैं। अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवान राज्य में नक्सल रोधी अभियान के लिए तैनात हैं।
सूत्रों के मुताबिक अर्धसैनिक बलों के जो अतिरिक्त जवान राज्य भेजे गये हैं, उन्हें सीमांध्र (तटीय आंध्र और रायलसीमा) क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। तेलंगाना बनने पर आंध्र प्रदेश के विभाजन की स्थिति में सीमांध्र क्षेत्र में प्रदर्शन हो सकते हैं।
गृह मंत्रालय के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों के लगातार संपर्क में बने हुए हैं। राज्य के अधिकारियों से कहा गया है कि वे शांति सुनिश्चित करें क्योंकि केन्द्र तेलंगाना पर फैसला लेने की ओर बढ़ रहा है।
पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पी के मोहंती और पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेडडी को दिल्ली बुलाया गया था। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने दोनों अधिकारियों के साथ घंटे भर बंद कमरे में बैठक की और हालात की समीक्षा की।
शिन्दे और गोस्वामी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि आंध्र प्रदेश में शांति बनाये रखने के लिए हरसंभव केन्द्रीय मदद मुहैया करायी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 19:19