केंद्र ने चिकित्सा और राहत टीमें असम भेजी

केंद्र ने चिकित्सा और राहत टीमें असम भेजी


नई दिल्ली : केंद्र ने असम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की चिकित्सा सहायता के लिए शुक्रवार को डाक्टरों और नर्सों की दो टीमें वहां भेजी। साथ ही केंद्र ने एक सी.135 विमान को भी वहां के लिये रवाना किया है।
गृह सचिव आरके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल को भी उसी विमान से हिंसा प्रभावित इलाकों के लिये रवाना किया गया है।

केंद्र ने त्वरित कार्रवाई बल की दो कंपनियों के जवानों को भी राज्य पुलिस की सहायता के लिये भेजा है। असम के मुख्य सचिव एन के दास के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिमंडलीय सचिव अजीत सेठ ने असम के विभिन्न जिलों में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों के लिए राहत एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों टीमों में चिकित्सकों के अलावा, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नर्स आदि भी शामिल हैं। टीमों को आज शाम हवाई मार्ग से भेजा गया। दोनों टीमें राज्य सरकार के प्रयासों में मदद करेंगी। सेठ ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन और अन्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी व्यवस्था की समीक्षा की। करीब दो लाख लोग हिंसा प्रभावित पांच जिलों के 250 राहत शिविरों में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कल असम के दौरे पर जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 00:14

comments powered by Disqus