केंद्र ने जयललिता के आरोपों को किया खारिज

केंद्र ने जयललिता के आरोपों को किया खारिज

चेन्नई : केंद्र ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि अहम मुद्दों पर नकारात्मक रूख अपनाया जा रहा है और कहा कि राज्य को पर्याप्त वित्तीय सहायता मुहैया कराया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने हवाईअड्डा पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘खास कर अन्य राज्यों से तुलाना में केंद्र ने बंदरगाह, तूतीकोरीन ताप बिजली निगम अथवा नेवेली लिग्नाइट निगम में उत्पादन में बढोतरी के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराया गया है।’’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक सहित विभिन्न मुद्दों पर ‘नकारात्मक रूख’ के लिए केंद्र की आलोचना की और कहा कि उसके तमाम ‘बाधाओं’ के बावजूद वह प्रदेश के अधिकारों की सुरक्षा करेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ‘नकारात्मक रूख’ अपनाकर प्रदेश को अतिरिक्त बिजली देने से इंकार कर दिया। उसने ऐसा ही रूख मुल्लापेरियार बांध को लेकर उठाया जिसे लेकर प्रदेश का कर्नाटक के साथ विवाद चल रहा है।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने जयललिता के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि केंद्र राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लिए संप्रग शासन के 8.5 साल में करोड़ों रुपए की योजनाएं दी गयी हैं। कई योजनाओं में मदद दी गयी।’’ कावेरी जल पर जयललिता के आरोप पर वासन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को पानी देने के लिए कर्नाटक को निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ साल के दौरान कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के मुद्दे को हल करने के लिए संप्रग सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है। केंद्र को उम्मीद है कि सारी समस्याएं निपटा ली जाएंगी और राज्य में बिजली संकट का जल्द ही समाधान होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 23:52

comments powered by Disqus