केंद्र ने दिए बंगाल भूकंप पीड़ितों को 120 करोड़ - Zee News हिंदी

केंद्र ने दिए बंगाल भूकंप पीड़ितों को 120 करोड़


नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पिछले महीने आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की राहत और पुनर्वास के लिए 120 करोड़ रूपये जारी किए हैं।

 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार से आग्रह किये जाने के बाद केन्द्र सरकार ने 120.02 करोड़ रूपये जारी किए हैं।यह राशि राज्य आपदा राहत निधि में केन्द्र की हिस्सेदारी की दूसरी किश्त के रूप में दी गई है। राहत व्यय के लिए राज्य सरकार के पास निधि में 554.55 करोड़ रूपये उपलब्ध थे।

 

नुकसान के आकलन के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल का गठन किया गया है, जिसने कलिमपोंग, दार्जिलिंग और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा किया। दल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। भूकंप से पश्चिम बंगाल के पांच जिले दार्जिलिंग, कूच बिहार, जल्पाईगुडी, उत्तर दिनाजपुर और माल्दा बुरी तरह प्रभावित हुए थे। सिक्किम में भारत-नेपाल सीमा के निकट इस भूकंप का केन्द्रबिन्दु था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 23:09

comments powered by Disqus