Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 11:28

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को केंद्र सरकार पर राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि गेहूं खरीद के लिए बारदाना (बोरा) उपलब्ध कराने के मामले में राज्य से वादा खिलाफी की गई है, और इसी के चलते राज्य में गेहूं की खरीद प्रभावित हो रही है।
चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में इस बार रिकार्ड पैदावार हुई है। ऐसा किसान की मेहनत और सरकार के सहयोग के चलते हुआ है, मगर केंद्र सरकार जरूरत का बारदाना उपलब्ध नहीं करा रही है। केंद्र सरकार ने एक बार नहीं कई बार बारदाना उपलब्ध कराने की बात की मगर उस वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले 30 अप्रैल, फिर पांच मई और अब 14 मई तक बारदाना देने का वादा किया गया, मगर अब तक एक बारदाना भी नहीं दिया गया है। सरकार ने तय किया है कि जिन जिलों मे ज्यादा खरीदी होना शेष रह गई है वहां अब बिना बारदाना के ही खरीदी की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जल संसाधन विभग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उन स्थानों का चयन करें, जहां गेहूं का भंडारण किया जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 18:51