Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 19:32

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता जेडीयू की नाराजगी के बाद तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि देश की दो ध्रुवीय हो चुकी राजनीति में तीसरे मोर्चे के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।
प्रदेश में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने और दो दिनों तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कई दौर की मुलाकात और बैठकों के बाद आज यहां संवाददाताओं से शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों से जो भी जानकारी मिली है, उसके हवाले से मैं यह कह सकता हूं कि पूरे प्रदेश में केंद्र में सत्तारुढ संप्रग और प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार के विरोध में जबरदस्त रोष है तथा परिवर्तन की लहर है।
मोदी को भाजपा का चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से जेडीयू की नाराजगी के बाद तीसरें मोर्चे के गठन को लेकर उठे स्वरों के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने कहा कि देश की राजनीति दो ध्रुवीय हो चुकी है। इसमें तीसरे मोर्चे के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 19:32