Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 14:36

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने आर्थिक सुधारों को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को फिलहाल समर्थन जारी रखने का फैसला किया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला वह जल्द ही करेंगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बुधवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा, दो दिन के गहन विचार-विमर्श के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को दिए जा रहे समर्थन को लेकर फैसला मेरे ऊपर छोड़ दिया है।
मायावती ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे जनविरोधी फैसलों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही मैं समर्थन के मुद्दे पर अंतिम फैसला करूंगी। यह काफी अहम विषय है, इसलिए हड़बड़ी में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता।
लेकिन मायावती ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि सरकार ने जनविरोधी फैसले लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जिससे आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो गई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र का रवैया सही नहीं है और सरकार में भ्रष्टाचार काफी बढ़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश में व्यापारी, किसान, मजदूर और कर्मचारी सभी दुखी है।
मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अस्थिरता का माहौल है और ऐसे में देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। बसपा कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
गौरतलब है कि राजधानी में मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में मायावती ने वरिष्ठ नेताओं के साथ दो घंटे तक गहन विचार विमर्श किया। सूबे के साथ ही केंद्र सरकार की निगाहें भी मायावती के फैसले पर टिकी हुई थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:48