Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 00:24

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने केंद्र पर राज्य के कोकराझार, चिरांग और धुबरी जिलों में भड़की हिंसा से निपटने के लिए देर से सेना भेजने का आरोप लगाया। राज्य के कोकराझार व चिरांग जिलों में 19 जुलाई से भड़की हिंसा में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.9 लाख लोग बेघर हुए हैं।
गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने पहले दिन ही सेना भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन राज्य में इसे पहुंचने में चार-पांच दिन लग गए।
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के बीच संवाद की कमी से इंकार किया। गोगोई ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को हिंसा भड़कने के पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन सेना को विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचने में देरी हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 00:24