केंद्र से एक पैसा नहीं मिला: बंगाल सरकार - Zee News हिंदी

केंद्र से एक पैसा नहीं मिला: बंगाल सरकार

कोलकाता: कांग्रेस प्रवक्ता अभिषक मनु सिंघवी के इस दावे को खारिज करते हुए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता संभालने के शुरुआती कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए 8,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी, राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि उसे केंद्र से 'एक पैसा' नहीं मिला है।

 

सिंघवी द्वारा रविवार को किए गए दावे को 'पूरी तरह गलत' बताते हुए राज्य के वित्त मंत्री मित्रा ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपनी गलतफहमी सुधार लेंगे। उन्हें शायद पूरी जानकारी नहीं है।

 

कर्ज के बोझ से जूझ रही राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है। दूसरी तरफ, सिंघवी ने रविवार को कहा था कि कुछ महीनों के भीतर केंद्र सरकार ने राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी।

 

मित्रा ने कहा, राहत पैकेज के तौर पर हमें केंद्र से अभी तक एक पैसा नहीं मिला है। वह (सिंघवी) अच्छे वकील हैं। एक वकील के नाते मैं उनकी प्रशंसा करता हूं, लेकिन वह अर्थशास्त्र नहीं समझ सकते।

 

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, केंद्र सरकार ने राज्य के कोष में सालाना 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की कटौती कर दी, क्योंकि तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने 233,000 करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ रखा था।

 

मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार को पिछड़े इलाकों के लिए अनुदान के तौर पर केंद्र से अभी तक कोई राशि नहीं मिली है।

 

उन्होंने कहा कि 2005-06 में बिहार सरकार को पिछड़े इलाकों के लिए अनुदान के तौर पर 8,500 करोड़ रुपये मिले थे। अन्य राज्यों को भी यह राशि मिली थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 21:08

comments powered by Disqus