केंद्र से बातचीत के खिलाफ नहीं : हुर्रियत

केंद्र से बातचीत के खिलाफ नहीं : हुर्रियत

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने रविवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार है बशर्ते सरकार अच्छे इरादों के साथ उनसे संपर्क करे।

सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले कट्टरपंथी धड़े ने हालांकि कहा कि बातचीत का उद्देश्य कश्मीर के लोगों को ‘ मजबूर’ करना नहीं होना चाहिए।

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर के एक भाषण पर हुर्यित अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा था। सागर ने गणतंत्र दिवस भाषण में कहा था कि अलगाववादियों को बातचीत प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए।

हुर्रियत प्रवक्ता ने कहा कि धड़े का मानना है कि जटिल मुद्दों का हल सिर्फ बातचीत के जरिए ही हो सकता है और धड़ा बातचीत प्रक्रिया से भयभीत नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘बहरहाल, बातचीत तब होनी चाहिए जब सभी पक्ष अच्छे इरादों से मेज पर आएं न कि बेग-पार्थसारथी की बातचीत की तरह जिसका मकसद कश्मीरियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करना था।’

उन्होंने कहा कि हुर्रियत ने कश्मीर मुद्दे के हल के लिए बातचीत की खातिर अनुकूल माहौल बनाने के उद्देश्य से कुछ सुझाव दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 21:24

comments powered by Disqus