Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 16:44
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को दिए जा रहे समर्थन को लेकर कोई भी फैसला बुधवार को होने वाली पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श के बाद किया जाएगा। राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित महासंकल्प रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकर की नीतियां आम लोगों के खिलाफ हैं। खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मामला हो या डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि का, सरकार को इस तरह से मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
मायावती ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार लगातार ऐसे जनविरोधी फैसले ले रही है जिसकी वजह से बसपा को सोचना पड़ रहा है कि केंद्र को समर्थन दिया जाए या नहीं।
उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्र को दिए जा रहे समर्थन के बारे में चर्चा की जाएगी। अंतिम फैसला कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 16:44