केएनपीपी की पहली इकाई अगले माह होगी शुरू

केएनपीपी की पहली इकाई अगले माह होगी शुरू

चेन्नई : न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई को चालू करने की संभावित तिथि अगले महीने के लिए टाल दी है।

एनपीसीआईएल वेबसाइट पर कहा गया कि पहली इकाई में काम 99.66 प्रतिशत तक पूरा हो गया है और एक हजार मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई के अगले महीने चालू होने होने की संभावना है। इससे पहले एनपीसीआईएल ने इसी महीने इसके चालू होने की संभावना जताई थी।

तमिलनाडु में तिरूनेलवेली के कुडनकुलम स्थित यह संयंत्र रूस के सहयोग से स्थापित की जा रही है। उच्चतम न्यायालय ने छह मई को इस विवादित संयंत्र को चालू करने में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 09:31

comments powered by Disqus