Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:05
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सांसदों के विरुद्ध उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुकदमा चलाने की मांग करने वाली शिकायत खारिज कर दी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रियासत हुसैन ने जितेंद्र सिंधू की शिकायत खारिज दी। अदालत ने कहा कि सांसदों के कामकाज पर टिप्पणी करना सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना नहीं है। केजरीवाल ने इस साल के प्रारंभ में गाजियाबाद में एक रैली में यह कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था कि संसद में ‘हत्यारे, बलात्कारी और डकैत’ भरे पड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:05