Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 23:32
किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन गडकरी पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल द्वारा गड़बड़ी के आरोप पर जवाब देते हुए पार्टी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केजरीवाल के पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘गडकरी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है। केजरीवाल के आरोपों की हवा निकल गयी है। केजरीवाल ने किसकी शह पर गडकरी पर आरोप लगाए हैं और इसके पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले किशनगंज को विशेष जिले का दर्जा दिया जाना चाहिए। इससे इसका पिछड़ापन दूर होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल को हटाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई साजिश कर रही है। इस मंसूबे को विफल करने का एकजुटता के साथ प्रयास करना चाहिए। केंद्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह की तारीफ करते हुए शाहनवाज ने कहा, ‘सिंह की तारीफ करनी होगी जिन्होंने वाल्मीकि नगर से लेकर गलगलिया तक सीमा पर सुरक्षा के काम किए हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 23:32