Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 18:36

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अरविन्द केजरीवाल के फर्रुखाबाद आने संबंधी टिप्पणी पर कहा कि सलमान परेशान हैं, अभी कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। साथ ही उन्होंने केजरीवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को एकतरफा बताया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन पर उनकी पत्नी दिवंगत सुशीला तिवारी के नाम से संचालित एक इण्टर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका के विमोचन पर सवालों के जवाब में यादव ने केजरीवाल द्वारा सलमान खुर्शीद और नितिन गडकरी पर लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह एकतरफा बताते हुए कहा कि लगाए गए आरोपों की जांच हो रही है जांच के निष्कर्षों से पहले ही हमला, विरोध और आरोप गलत है।
केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा, ‘वे तो सबको भ्रष्ट मानते हैं। किसी को नहीं छोड़ा। हम पर भी कांग्रेस के साथ मिले होने का आरोप लगा दिया। करने दीजिए। केजरीवाल कहते-कहते आखिर में थक जाएंगे।’ यह पूछे जाने पर कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से क्या देश संकट के दौर से गुजर रहा है, सपा मुखिया ने कहा, ‘बहस जरूर छिड़ी है पर मैं इसे संकट का दौर नहीं मानता। अंतत: कोई न कोई नतीजा निकलेगा।’ केजरीवाल द्वारा राजनीतिक लोगो पर लगाए जा रहे आरोपों के बारे पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि अब वे राजनीति में आ रहे हैं। केजरीवाल को चुनाव में पता चल जाएगा, उन्हें ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 16:51