Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 14:38

बैंगलुरु: जगदीश शेट्टार मंत्रिमंडल के चुनावी बजट पेश करने के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने को उतावली बी एस येदियुरप्पा की कर्नाटक जनता पार्टी की कार्यकारिणी की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है, जिसमें दक्षिण में पहली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पिछले महीने भाजपा छोड़कर केजेपी की कमान संभालने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि हम सरकार को बजट पेश करने नहीं दे सकते। हम केजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में शेट्टार सरकार को सत्ता से हटाने की कार्य योजना को अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले संकेतों के अनुसार शेट्टार की आठ फरवरी को अगले वर्ष का बजट पेश करने की योजना है। राज्य में इस वर्ष मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार मर चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य की उनकी यात्रा के दौरान उनसे जो लोग मिले उन्होंने कहा कि इस सरकार को जारी नहीं रहने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सरकार गिराने के लिए जरूरी संख्या तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 14:38