केजेपी की मजबूती शीर्ष प्राथमिकता : येदियुरप्पा

केजेपी की मजबूती शीर्ष प्राथमिकता : येदियुरप्पा

केजेपी की मजबूती शीर्ष प्राथमिकता : येदियुरप्पाकन्नूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज कहा कि उनकी नवगठित कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) की पहली प्राथमिकता राज्य में अपनी मजबूती साबित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेंगे।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केजीपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं कर्नाटक में किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं करूंगा। मेरी प्राथमिकता मेरे राज्य में कर्नाटक जनता पार्टी की मजबूती दिखाना है।’ येदियुरप्पा यहां कन्नूर जिले में पायान्नूर के पास तलीपराम्बू और मदायिक्कावू स्थित प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने आये थे।

येदियुरप्पा ने कहा कि क्षेत्रीय दलों का भविष्य बहुत उज्जवल है। उन्होंने कहा, ‘देश में क्षेत्रीय दलों का महत्व बढ़ रहा है। मैं भाजपा में नहीं लौटूंगा।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल क्षेत्रीय दलों की मदद ले रहे हैं और केजेपी कर्नाटक में मजबूत शक्ति बनेगी। येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी अगले चुनावों में कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मेरी पार्टी बहुमत हासिल करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 14:58

comments powered by Disqus