`केदारनाथ के लिए सड़क संपर्क सितंबर तक`

`केदारनाथ के लिए सड़क संपर्क सितंबर तक`

`केदारनाथ के लिए सड़क संपर्क सितंबर तक`नई दिल्ली : उत्तराखंड में आई भयानक बाढ़ और भूस्खलन के करीब एक महीने बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय राज्य के सड़क मार्गों को फिर से दुरस्त करने के प्रसास में लग गया है और उम्मीद है कि सितंबर तक केदारनाथ मंदिर तक संपर्क बहाल कर लिया जाएगा।

सड़क मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने यहां प्रेट्र से कहा कि पुननिर्माण कार्य शुरू हो चुका है लेकिन कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पूरी सड़क ही बह गई है। यहां हमें नयी सड़क बनानी होगी। इसमें एक या दो महीने से ज्यादा वक्त लगेगा। फर्नांडीस ने भरोसा जताते हुए कहा कि सितंबर तक हम केदारनाथ मंदिर तक संपर्क बहाल कर लेंगे।

उत्तराखंड में 16-17 जून को हुई भारी मानसूनी बारिश के कहर से हजारों लोग प्रभावित हुए और सैंकड़ों लोग मारे गए। हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 14:48

comments powered by Disqus