Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 22:02
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर सुरक्षित है लेकिन कम से कम एक साल के लिए यह तीर्थयात्रियों के लिए निषिद्ध रहेगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के बाद उन्होंने यहां कहा कि केदारनाथ मंदिर सुरक्षित है, लेकिन काफी कीचड़ भर गया है। सिंह ने बाढ़ राहत एवं बचाव अभियानों के लिए राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की। बहुगुणा ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर के आस-पास काफी मलबा जमा हो गया है। उसे साफ करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ मंदिर एक साल के लिए श्रद्धालुओं के लिए निषिद्ध रहेगा। विगत तीन दिन से लगातार बारिश के बाद उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है। इसमें 150 लोगों की मृत्यु हो गई है और हजारों अन्य विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों में ज्यादातर सैलानी और तीर्थयात्री हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:02