केदारनाथ में शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी

केदारनाथ में शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी

केदारनाथ में शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी गौचर : वायु सेना, सेना और उत्तराखंड प्रशासन ने केदारनाथ घाटी में आई प्राकृतिक आपदा में मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और ईंधन जैसे सामान भेजने के लिए बड़ा अभियान मंगलवार को शुरू कर दिया।

राहत और बचाव अभियान चला रही एजेंसियां बीमारियों के आसन्न प्रसार और मंदिर नगरी क्षेत्र में शवों के सड़ने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि इस त्रासदी को हुए नौ दिन हो गए हैं।

लेकिन घने बादल और बारिश वाला मौसम सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि एमआई-17 जैसे बड़े हेलिकॉप्टर यमुनोत्री के ठीक नीचे केदारनाथ घाटी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने में सक्षम नहीं हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने के अनुरोध पर कहा, ‘सारे प्रयास केदारनाथ में आज अंतिम संस्कार शुरू करने को निर्देशित हैं। हेलिकॉप्टरों के क्षेत्र में प्रवेश करने पर हम अंतिम संस्कार के लिए सामग्रियां गिराएंगे।’ वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मौसम का पता लगाने वाले विमान भेजे जा रहे हैं।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 15:27

comments powered by Disqus