केबीसी में बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़ - Zee News हिंदी

केबीसी में बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़




मुंबई : बिहार निवासी सुशील कुमार के लिए दीपावली एक दिन पहले ही आ गई और वह पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के पांचवें सत्र में मंगलवार को पूरी ईनाम राशि पांच करोड़ रुपये जीत ली।

 

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को केबीसी की शूटिंग के दौरान सुशील ने महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए पांच करोड़ रुपये का सही जवाब देकर इसे जीत लिया। यह संभवत: भारतीय गेम शो इतिहास में जीती गई सबसे बड़ी ईनामी राशि है।

 

हाल ही में शादी करने वाले कुमार एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं और बिहार में एक अंशकालिक ट्यूटर हैं। इससे पहले केबीसी के चौथे संस्करण में झारखंड के रहने वाली राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये जीता था।
चैनल सूत्रों ने बताया कि यह एपिसोड दो नवंबर को टीवी पर दिखाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 23:21

comments powered by Disqus