केरल की एक निजी कंपनी से 37 किलो सोना चोरी

केरल की एक निजी कंपनी से 37 किलो सोना चोरी

मदुरै : पांच सदस्यीय एक गिरोह ने आज केरल स्थित एक निजी कंपनी के मदुरै स्थित कार्यालय के दो कर्मचारियों का अपहरण कर लिया और कार्यालय के लाकर की चाभियां चुराकर लाकर से 37 किलो सोने की चोरी कर ली जिसकी कीमत दस करोड़ रूपये है।

गिरोह ने पहले गुरूवार को मुथुट फाइनांस कारपोरेशन की करिमेदु शाखा के प्रबंधक बालासुब्रमण्यम का अपहरण कर लिया और उनसे लाकर की चाभियां छीन ली। इसके बाद उन्होंने उप प्रबंधक सतीश कुमार को बुलाया जिनके पास चाभियों का एक और सैट था। जब कुमार आया तो उन्होंने दोनों को एक कार में बंद कर दिया और फिर अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया । इसके बाद उन्होंने लाकर से नकद राशि और जवाहरात चोरी कर लिए।

यह घटना जिस समय हुई उस समय कार्यालय का सुरक्षागार्ड रात का भोजन करने गया था। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अगली सुबह मदुरै के बाहरी इलाके में छोड़ दिया गया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सोने का बीमा था इसलिए ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 15:38

comments powered by Disqus