केरल पर्यटन ने आयुर्वेद से जुड़ी ई-बुक शुरू कीं

केरल पर्यटन ने आयुर्वेद से जुड़ी ई-बुक शुरू कीं

तिरूवनंतपुरम : केरल पर्यटन ने प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा को लेकर भारतीयों और विदेशियों में केरल के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए आयुर्वेद से जुड़ी दो ई-बुक शुरू की हैं। यह ई-बुक देश में किसी भी पर्यटन बोर्ड द्वारा की गयी इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन की अपनी तरह की पहली कोशिश है। यह राज्य सरकार की केरल के सामाजिक-सांस्कृतिक पहलू और स्वस्थ जीवनशैली के लिए उसके सदियों से जारी योगदान समेत कई अनूठे पहलुओं के डिजीटलीकरण के प्रयासों का हिस्सा है।

राज्य के पर्यटन मंत्री एपी अनिल कुमार ने किताबें जारी करते हुए कहा कि केरल राज्य के प्रचार के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्मेताल करने के मामले में अग्रणी रहा है। इस अवसर पर केरल के पश्चिमी घाटों पर 15 मिनट की एक फिल्म और कोच्चि के पास स्थित मुजिरिस के प्राचीन बंदरगाह, राज्य के महत्वपूर्ण त्यौहारों और समारोहों से जुड़ी विवरणिका भी जारी की गयी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 13:16

comments powered by Disqus