Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 19:09
कोच्चि : केरल सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में आरोपी दो इतालवी मरीनों की क्रिसमस पर इटली जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका का विरोध किया।
राज्य सरकार ने कहा कि मरीनों की याचिका को मंजूरी देने से सुनवाई ‘पूरी तरह से नष्ट’ हो जाएगी। उधर, केन्द्र सरकार से कल जवाब मांगा गया है।
जमानत शर्तों में ढील देने की मरीनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पी. भावदासान ने केन्द्र सरकार को कल तक यह सूचित करने का निर्देश दिया कि क्या इतालवी दूतावास द्वारा क्रिसमस मनाने के बाद दोनों मरीनों की वापसी को लेकर दिया गया आश्वासन स्वीकार किया गया है।
मरीनों मासिमिलियानो लातोरे और साल्वातोरे जियाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि केन्द्र सरकार कल दोपहर एक बजकर 45 मिनट तक अदालत को अपने रूख के बारे में सूचित करे।
केरल अभियोजन विभाग के महानिदेशक टी असफ अली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में ‘हस्तक्षेप’ के लिए रोम के जन अभियोजक न्यायाधिकरण के कार्यालय में भी समानान्तर सुनवाई लंबित है। अगर इटली की सरकार इस मामले के आगे के अभियोजन के लिए उन्हें रोक लेती है तो हमारे पास उन्हें वापस लाने का कोई कानूनी उपचार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 19:09