'कैग रिपोर्ट के आधार पर हो CBI जांच' - Zee News हिंदी

'कैग रिपोर्ट के आधार पर हो CBI जांच'

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच कराने और संलिप्त लोगों को जेल भेजे जाने की मांग की है।

 

जोगी ने आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा सरकार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है, यह बात साबित हो चुकी है। जिस तरह से अन्य राज्यों में सीएजी रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई होती है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और संलिप्त लोगों को जेल भेजना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास लिमिटेड को शंकरपुर कोयला ब्लॉक, भटगांव-दो, भटगांव-दो विस्तार सहित वाणिज्यिक खनन के लिए जुलाई 2007 में प्रदान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा बिना निविदा तथा भ्रष्टाचार के चक्कर में दुर्लभ तथा उच्च श्रेणी के कोयले को कम दरों पर बेच दिया गया। राज्य सरकार द्वारा एकल बोली दाता द्वारा दी हुई दर से निविदा स्वीकार भी कर ली गई, जिससे छत्तीसगढ़ को 1052 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दुर्लभ व उच्च श्रेणी के कोयले को सस्ते दरों में बेचना प्रदेश के राजस्व की अपूरणीय क्षति है। वहीं पिछले नौ सालों में ऊर्जा उत्पादन में अव्वल रहे प्रदेश में निजी कम्पनियों से अरबों की बिजली खरीदी जा रही है। महंगी बिजली खरीदने से प्रदेश को 500 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 17:21

comments powered by Disqus