Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 15:10
हैदराबाद: केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने आज आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर वी. दिनेश रेड्डी की नियुक्ति को रद्द कर दिया।
मामले में याचिका दाखिल करने वाले आईपीएस अधिकारी गौतम कुमार के वकील जे सुधीर ने कहा कि रेड्डी की नियुक्ति को खारिज करते हुए कैट की हैदराबाद पीठ ने आंध्र प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि संघ लोक सेवा आयोग को एक सप्ताह के अंदर सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की नयी सूची भेजी जाए जिसके बाद राज्य सरकार नये डीजीपी की नियुक्ति कर सकती है।
उन्होंने कहा, ‘कैट ने तीन सप्ताह के भीतर नये डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है।’ रेड्डी को पिछले साल डीजीपी नियुक्त किये जाने के आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और प्रधान सचिव पी गौतम कुमार ने कैट में गुहार लगाई थी और यह दलील दी थी कि आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रदेश के डीजीपी की नियुक्ति में उनकी वरिष्ठता को दरकिनार किया।
याचिकाकर्ता का कहना है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रकाश सिंह मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का उल्लंघन किया जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि राज्य सरकार को डीजीपी के चयन के लिए तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 15:10