Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 14:50
हैदराबाद : प्रजा राज्यम पार्टी के अध्यक्ष के. चिरंजीवी के दो सहयोगियों को गुरुवार को आंध्रप्रदेश कैबिनेट में शामिल कर लिए जाने के बावजूद वह खुश नहीं हैं। चिंरजीवी ने आज अपने कैंप कार्यालय में कहा कि अगर तेलंगाना क्षेत्र से हमारे एक और विधायक को शामिल किया जाता तो हमारी खुशी दोगुनी हो जाती।
बहरहाल चिरंजीवी ने कहा कि उनके संतुष्ट नहीं होने का सवाल ही नहीं है। तिरुपति के विधायक ने कहा कि हम प्रत्येक क्षेत्र (आंध्र, रायलसीमा और तेलंगाना) से एक-एक विधायक को मंत्रिमंडल में चाहते थे। ऐसा हो सकता था, लेकिन लगता है कि कांग्रेस की अपनी समस्याएं हैं।
उन्होने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में न्याय होगा क्योंकि राज्य में उपचुनावों के बाद कैबिनेट के पुनर्गठन की उम्मीद है। यह पूछने पर कि क्या कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिलने से वह निराश हैं तो चिरंजीवी ने कहा कि एक नेता के तौर पर मैं ऐसी बातें नहीं सोचता। मैं काफी खुश हूं कि मेरे लोगों को योग्यता मुताबिक पद मिले। व्यक्तिगत रूप से मैं कोई पद नहीं चाहता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ विलय बिना शर्त का था । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस को निचले स्तर से मजबूत किया जाए। राज्य के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने गंता श्रीनिवास राव और सी. रामचंद्रैया को आज सुबह राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 20:20