कैलाश मानसरोवर यात्रा के दो जत्थों को रोका गया

कैलाश मानसरोवर यात्रा के दो जत्थों को रोका गया

पिथौरागढ़ : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की वार्षिक यात्रा के पहले दो जत्थे रोक दिए गए हैं और कुमाऊं क्षेत्र के अधिकारी कह रहे हैं कि वर्षा की वजह से सड़क मार्ग और ट्रेकिंग मार्ग दोनों ही असुरक्षित हो गए हैं।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बनाई गई नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक (पर्यटन) डीके शर्मा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के आदेश पर हमने पहले जत्थे को बूंदी तथा दूसरे को अल्मोड़ा में तब तक के लिए रोक दिया है जब तक रास्ते आगे के सफर और ट्रेकिंग के लिए सुरक्षित नहीं हो जाते।

शर्मा ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने कड़े निर्देश दिए हैं कि तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति तभी दी जाए जब रास्ता सुरक्षित हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अल्मोड़ा से आगे सड़क मार्ग कई जगह अवरुद्ध हो गए हैं। दूसरे जत्थे को वहीं रोका गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सूत्रों के अनुसार, पहले जत्थे को बूंदी शिविर में रोक कर रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 18:59

comments powered by Disqus