Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 12:09
ज़ी न्यूज ब्यूरोआजमगढ़ (यूपी) : चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आजमगढ़ स्थित एक कॉलेज में ठहरने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। राहुल जिस कॉलेज में रुके थे उसके प्रिंसिपल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है।
राहुल गांधी का शिबली कॉलेज में रुकना आजमगढ़ के जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और कॉलेज के प्रिंसिपल के लिए मुसीबत बन गया है। आजमगढ़ के एसडीएम ने इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट और जिला कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस थमा दिया है।
राहुल गांधी के आजमगढ़ दौरे के दौरान राहुल गांधी के कॉलेज में ठहरने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था। छात्रों की शिकायत थी कि उन्हें कॉलेज में नहीं जाने दिया गया। अब एसडीएम ने पूछा है कि जब राहुल गांधी का सर्किट हाउस में रुकना तय था तो फिर वो कॉलेज में क्यों रुके जिससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा पहुंची।
First Published: Saturday, January 14, 2012, 17:40