Last Updated: Friday, May 10, 2013, 09:27

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि अगर किसी राज्य में किसी एक व्यक्ति को भी भूखा रहने के लिए मजबूर होना पड़े और भूखा सोना पड़े तो उस राज्य के मुख्यमंत्री को नींद नहीं आनी चाहिए।
रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के चौथे दिन गुरुवार को उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के चारामा में चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों के लिए केंद्र सरकार की नकद सब्सिडी योजना (कैश ट्रांसफर योजना) का उल्लेख करते हुए कहा कि मात्र छह सौ रुपये की नकद राशि किसी गरीब राशन कार्डधारक परिवार के लिए खुले बाजार में सस्ते अनाज का विकल्प नहीं बन सकती है।
उन्होंने राशन के लिए नकद अनुदान के बजाय सामग्री वितरण की मौजूदा व्यवस्था को ही उपयुक्त बताया और जनता से राय मांगी तो सभी लोगों ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन किया। रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में ऐसी पुख्ता व्यवस्था की है कि छत्तीसगढ़ में अब न तो कोई भूखा रहेगा और न ही कोई इलाज से वंचित। उन्होंने कहा कि जनता की बेहतरी के लिए हमने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे जनता के जीवन में सकारात्मक और बुनियादी परिवर्तन साफ नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने चारामा में सोलह करोड़ रुपये से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने जनसभा में चारामा क्षेत्र में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 132 केवी विद्युत सबस्टेशन निर्माण, चारामा के शासकीय महाविद्यालय में एमए और बी.कॉम की कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी देने घोषणा की। सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत संबलपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र की सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 09:27