Last Updated: Friday, August 17, 2012, 23:50
कोकराझार : असम के कोकराझार में शुक्रवार रात फिर से हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया। असम में हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार कुछ असामाजिक तत्वों ने दवा की एक दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सालाकाती थाने के पंडारचौक इलाके की है।
हत्या के बाद में हमलावर वहां से फरार हो गए। सूत्रों का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उधर, कामरूप (ग्रामीण) जिले के रांगिया अनुमंडल में आज कफ्र्यू में ढील दी गई।
असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) एलआर बिश्नोई ने बताया कि सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक रांगिया में कफ्र्यू में ढील दी गई है। हालात अब काबू में हैं। बिश्नोई ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल रांगिया के साथ-साथ कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बाक्शा जिलों में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। कर्फ्यू में ढील के बाद आज सुबह रांगिया में दुकानें और बाजार खुले। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 23:50