कोकराझार हिंसा में मरने वालों की संख्या 17 हुई

कोकराझार हिंसा में मरने वालों की संख्या 17 हुई

कोकराझार (असम) : निचले असम के कोकराझार जिले से हिंसा चिरांग जिले तक फैल गई जहां पांच लोगों की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। बोडो एवं अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच संघर्ष में दोनों जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई है । पुलिस ने कहा कि अज्ञात अपराधियों ने चिरांग जिले के हसराव बाजार में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या कर दी ।

उन्होंने कहा कि इसी जिले में एक अन्य घटना में बिजनी शहर के मंगोलियाई बाजार में एक गिरोह ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी । जिले में एक वाहन में भी आग लगा दी गई ।

भीड़ के हमले में डीआईजी स्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और तीन अन्य घायल हो गए जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी जबकि बोडो और प्रवासियों के बीच पिछले दो दिनों से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है ।

आईजीपी (बीटीएडी) एस. एन. सिंह ने प्रेट्र से कहा कि डीआईजी एस. कुमार और कोकराझार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमर चौधरी फकीरग्राम इलाके में स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। तभी उनके काफिले को भीड़ ने रोक लिया और दस लोगों को रिहा करने की मांग करने लगे । इन दस लोगों को पूर्व बोडो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) के चार कैडरों की हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 23:23

comments powered by Disqus