Last Updated: Friday, October 19, 2012, 12:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोकोच्चि : कोच्चि के एक स्कूल में कक्षा आठ के एक छात्र का शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र का आरोप है कि अध्यापक ने उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक सम्बंध बनाए। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने कार्रवाई में ढुलमुल रवैया अख्तियार करने पर शुक्रवार को इदवानक्कड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट के मुताबिक एचएएचएस स्कूल के कक्षा आठ के छात्र सोनू (काल्पनिक नाम) ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके आईटी अध्यापक ‘इब्राहिम’ ने 17 सितम्बर को अप्राकृतिक शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए उसे बाध्य किया।
छात्र ने आरोप लगाया है कि अध्यापक उसे पुस्तकें देने के बहाने अपने घर ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। छात्र के मुताबिक उसने इसकी शिकायत अपने माता-पिता और प्रधानाचार्य से की।
छात्र के मुताबिक स्कूल के अधिकारियों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को दबाने की कोशिश की।
सोनू के माता-पिता ने गत 28 सितम्बर को पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद से इब्राहिम फरार है। मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने पर पुलिस की भी आलोचना की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी गीता बाली ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पीड़ित छात्र, उसके माता-पिता और अध्यापकों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा, मैंने वी.ए. इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पीड़ित छात्र के माता-पिता ने लिखित शिकायत दी है। फरार अध्यापक को निलम्बित कर दिया गया है।
First Published: Friday, October 19, 2012, 12:51