कोच्चि मेट्रो: चांडी ने की श्रीधरन से मुलाकात

कोच्चि मेट्रो: चांडी ने की श्रीधरन से मुलाकात

तिरुवनंतपुरम : कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना में आ रहीं अड़चनों को दूर करने के प्रयास में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई. श्रीधरन से बातचीत की और 5,181 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का काम दिल्ली मेट्रो की मदद से पूरा कराने का फैसला हुआ।

चांडी और श्रीधरन दोनों ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें विश्वास है कि डीएमआरसी तीन साल के अंदर काम पूरा कर लेगा। चांडी ने संवाददाताओं को बताया कि वह डीएमआरसी की सेवाओं के लिए जल्दी शहरी विकास मंत्री कमल नाथ से मुलाकात करेंगे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहर काम करने पर कुछ पाबंदियों के कारण डीएमआरसी के फैसले के चलते कुछ दिक्कतें आईं। लेकिन डीएमआरसी.कोच्चि मेट्रो के बीच साझेदारी की योजना बहुत पहले बना ली गयी थी और एक परियोजना कार्यालय भी बना लिया गया है। श्रीधरन ने कहा कि वह भी चांडी के विचार से सहमत हैं और उन्हें विश्वास है कि बिना किसी देरी के काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि डीएमआसी ने कोच्चि में परियोजना कार्यालय बनाया है। डिजाइन और निविदा दस्तावेज तैयार हैं। इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष ने कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरस) और इसके पूर्व प्रमुख श्रीधरन को कुछ गुप्त मकसदों से दूर रखने का आरोप लगाया था।

उधर, हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक टॉम जोस ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोच्चि मेट्रो में श्रीधरन की भूमिका पर जानकारी मांगी थी। राज्य सरकार ने कथित तौर पर उसकी मंजूरी के बिना केंद्र को पत्र लिखने पर जोस से सफाई मांगी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:06

comments powered by Disqus