कोच्चि हवाई अड्डे पर बम की अफवाह

कोच्चि हवाई अड्डे पर बम की अफवाह

कोच्चि : पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) कोच्चि हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह बम रखे होने की खबर के बाद से हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि, तलाशी में अब तक कुछ नहीं मिला है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि हवाई अड्डे पर बम रखा है।

हवाई अड्डा निदेशक एकेसी नायर ने बताया कि फोन सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर हवाई अड्डे पर स्थित एयर इंडिया के कार्यालय में आया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से हवाई अड्डे पर गहन छानबीन की गई, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है। नायर ने कहा कि फोन बीएसएनएल के मोबाइल से किया गया। सभी उड़ानों की व्यापक तलाशी ली गई और यह काम पूरे दिन जारी रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 11:04

comments powered by Disqus