Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 14:42

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड हाईकोर्ट में मंगलवार को कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों का स्वीडन में 200 करोड़ रुपये के निवेश का पता चला है।
झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य के आय से अधिक संपत्ति के मामलों की सुनवाई जेल में बंद दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके सहयोगियों के मामलों के साथ जोड़कर करने से इनकार कर दिया। झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश चंद्र टांटिया और न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए।
सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा उरांव की इस संबंध में दायर याचिका को न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उनके सहयोगी तत्कालीन मंत्रियों कमलेश सिंह भानु प्रताप शाही हरिनारायण राय एनोस एक्का आदि के मामलों की आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में अदालती कार्रवाई काफी आगे बढ़ चुकी है। लिहाजा इस समय उनके साथ नये मामलों को जोड़ना उचित नहीं होगा।
न्यायालय ने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन वर्तमान सरकार के उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य के आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों की सुनवाई से की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 20:12