कोमा में अफ्रीकी युवक, बादल से मांगी मदद

कोमा में अफ्रीकी युवक, बादल से मांगी मदद


पटियाला (पंजाब) : पंजाब के एक निजी अस्पताल में अप्रैल से ही कोमा में पड़े अफ्रीकी युवक के पिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मदद की गुहार लगाई है। अफ्रीकी देश बुरुं डी के नागरिक इस 23 वर्षीय युवक की कुछ स्थानीय युवकों ने कहा-सुनी के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पटियाला से करीब 150 किलोमीटर दूर जालंधर में 22 अप्रैल को कुछ युवाओं द्वारा बेरहमी से पीटे जाने और पत्थर मारे जाने के बाद से यान्निक निहेनगाजा मस्तिष्क आघात से पीड़ित हैं। चिकित्सकों के अनुसार उसके ठीक होने की उम्मीद बहुत कम है।

पुलिस ने बताया कि यान्निक जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बी. एसी पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहा है। अपने घर के नजदीक शराब की दुकान पर कुछ कहा-सुनी होने के बाद हमलावारों ने उसकी निर्दयता से पिटाई कर दी। उसे राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को हमलावर युवकों की गाड़ी का पंजीयन नम्बर बताया दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों- बन्नी रलहान और साहिलदीप को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस घटना में संलिप्त तीन युवक अब भी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक एनएस मेहला ने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यान्निक के पिता नेक्टर निटिबेटेगया ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र लिखकर अपने बेटे के इलाज के लिए वित्तीय सहायता और न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे को वापिस बुरुं डी लेने जाने का आग्रह भी किया है।

निटिबेटेगया ने बताया कि मैंने अपने बेटे की मदद के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के पास दो पत्र लिखे हैं। मैं उसके लिए न्याय चाहता हूं। अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए। मुझे अब तक मेरे पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है क्योंकि वे सभी प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

इसके अलावा पीड़ित के पिता को इस बात की चिंता भी सताए जा रही है कि निजी अस्पताल उन्हें इलाज का भारी भरकम बिल भी ठमाने वाला है। निटिबेटेगया ने कहा कि मैं अपने बेटे को अपने देश ले जाना चाहता हूं। मैं उनसे आग्रह किया है कि इसमें मेरी मदद की जाए और इलाज खर्च का भुगतान भी किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 14:41

comments powered by Disqus