कोरियाई टैंकर में विस्फोट, एक की मौत - Zee News हिंदी

कोरियाई टैंकर में विस्फोट, एक की मौत

मुंबई : मुंबई बंदरगाह पर एक कोरियाई रसायन टैंकर में विस्फोट के बाद आग लगने से टैंकर के नाविक की मौत हो गई जबकि दो विदेशियों सहित छह अन्य घायल हो गए।

 

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि बुरी तरह घायल हुए दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों में से एक मुन्हियओन सियोक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हुई।

 

अधिकारियों ने कहा, ‘दक्षिण कोरियाई नागरिक सियोक को जब सरकारी जेजे अस्पताल से मसीना अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था तब उनकी मौत हो गयी। दक्षिण कोरियाई वाणिज्य दूतावास को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से अवगत करा दिया है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 21:40

comments powered by Disqus