कोर्ट के आदेश के बाद नूपुर तलवार जेल से रिहा

कोर्ट के आदेश के बाद नूपुर तलवार जेल से रिहा


गाजियाबाद : आरुषि-हेमराज हत्याकांड में 30 अप्रैल से डासना जेल में बंद नूपुर तलवार को अदालत के आदेश के बाद आज जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरूषि के माता पिता डा. नूपुर तलवार और डा. राजेश तलवार पर इस दोहरे हत्याकांड में हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा चल रहा है।

डासना कारागार के जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज ने आज यहां बताया कि शाम को छह बजकर 55 मिनट पर नूपुर तलवार को रिहा कर दिया गया। उसके पति राजेश तलवार, उनके भाई डा. दिनेश तलवार और नूपुर के माता पिता उसे लेने के लिए डासना जेल आये थे। नूपुर के जेल से बाहर आते ही राजेश ने उनके कंधे पर हाथ रखा। उस समय जेल के बाहर पत्रकारों और छायाकारों का हुजूम था। राजेश को 11 जुलाई 2008 को जमानत दे दी गई थी।

हलके रंग का लिबास पहने नूपुर थकी हुई दिखाई दे रही थी। उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि वह जमानत के दौरान अदालत के तमाम निर्देशों का पालन करेंगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके लाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार नूपुर तलवार को रिहा करने का आदेश दिया। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें 17 सितंबर को जमानत दे दी थी और कहा था कि उन्हें 25 सितंबर तक रिहा कर दिया जाए।

उच्चतम न्यायालय ने इस मुकदमे के दो महत्वपूर्ण गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद नूपुर तलवार को 25 सिंतबर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। विशेष अदालत ने दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर नूपुर की रिहाई का आदेश दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:35

comments powered by Disqus