Last Updated: Friday, February 15, 2013, 21:33
इलाहाबाद : इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ में एक आईपीएस अधिकारी ने शुक्रवार को उस समय खुद को विवादों से घिरा पाया जब वह उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर अपनी कार से संगम पहुंच गये। उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि मुख्य स्नान पर्वो पर केवल पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों को कुंभ मेले में जाने की अनुमति है।
लखनऊ के उप पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ‘बसंत पंचमी’ के मौके पर स्नान के लिये अपनी कार से लखनऊ से संगम आये और उन्हें कैमरे में रिकार्ड कर लिया गया।
सिकेरा ने स्नान के बाद अपनी कार तक जाते समय तौलिये से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की लेकिन बहुत से कैमरामैनों ने उनके चित्र लेना शुरू कर दिया और पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि जब वह ड्यूटी पर नहीं हैं तब भी वह क्यों वीआईपी लाइट वाली गाड़ी से चल रहे हैं।
कई बार सवाल पूछे जाने से नाराज सिकेरा ने कहा, ‘मुझे उच्च न्यायालय के निर्देशों के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि ऐसा लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं पैदल कुंभ से बाहर चला जाऊंगा।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के मंत्री और कुंभ मेला के प्रभारी आजम खान ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग पूरी तरह से शिक्षित हैं और हर सूचना से वाकिफ हैं वे इस तरह की गल्तियां कर रहे हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें भी इन पाबंदियों की जानकारी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 21:33