Last Updated: Friday, April 6, 2012, 15:25
अंबाला : पंजाब के चार कैदियों ने एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद अदालत परिसर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। पंजाब पुलिस की एक टीम राज्य की नाभा जेल से इन चारों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नविता सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान पेश करने के लिए यहां लाई थी।
अदालत से बाहर आने के बाद चारों कैदी मनजींदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह और जसविंदर सिंह ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ के लिए वहां से ले गई। सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। यह लोग यहां 13 अप्रैल 2010 को बीएसएनएल के एक टेलीफोन खंभे के पास विस्फोट करने में कथित तौर पर संलिप्त थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 20:55